Ticker

6/recent/ticker-posts

होगी अब IIT खड़गपुर के प्रोफ़ेसर पर कार्यवाही


सोमवार को ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कर सभी हैरान रह गए भारत के विश्वप्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज आय.आय.टी खड़गपुर के तथाकथित वीडियो में एक ऑनलाइन क्लास में विद्यार्थियों को बुरी तरह डाट रही है तथा SC-ST तथा P.W.D (विकलांग) के विद्यार्थियोंको जातिसूचक शब्द के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रही है। इसे लेकर ट्विटर से व्हाट्सऍप फेसबुक पर काफी बवाल हो रहा है।  लोगो ने इस वीडियो की शिकायत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर शिक्षा मंत्री  रमेश पोखरियल तक सबको टैग करना सुरु कर दिया और साथ ही ट्विटर पर हैशटैग #End_Casteism_in_IIT चालु किया गया यह हैशटैग से अबतक लगभग  लाख ट्वीट हो चुके है।

क्या है वीडियो में ?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे एक कंप्यूटर स्क्रीन की रिकॉर्डिंग दिखाई दे रही है इस तरह के रिकॉर्डिंग के कई वीडियोस अब वायरल है। वीडियो में १० से ज्यादा विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा ज्वाइन किये हुए नजर आ रहे है जो शिक्षिका उन्हें पढ़ा रही है वे विद्यार्थियों  जातिसूचक शब्दों से बुला रही है इसके लावा वो इंग्लिश में गालिया भी दे रही है। वह अल्पसंख्यक विद्यार्थियोंको यह भी कहते हुए नजर आ रही है की वंदे मातरम न गाने वालो को शर्म आणि चाहिए ऐसेही दूसरे वीडियो में शिक्षिका वे उस विद्यार्थी को डाट रही है जिसने अपने दादाजी के निधन  छुट्टी मांगी थी। वीडियो में डरे हुए विद्यार्थी शिक्षिका को चुपचाप सुन रहे है। 

कोण है यह शिक्षिका !
वीडियो में जो शिक्षिका दिखाई दे रही है तथा जो बोल रही रही है का नाम सिमा सिंह बताया जा रहा है। वे आयआयटी खड़गपुर में HUMANITIES OF SOCIAL SCIENCE हयूमैनिटिज़ ऑफ़ सोशल साइंस की सहाय्यक प्रोफ़ेसर है अब आपको लग रहा होगा की इंजीनियरिंग में इस विषय का क्या काम? असलमे SC-ST तथा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए हर आय आय टी में इस तरह की कक्षाएं चलायी जाती है। इन कक्षा में भाषा के साथ साथ सोशल सायंस भी  है कक्षा का उद्देश्य होता  कमजोर पृष्ठ्भूमि से आये छात्र किसीचिज में पीछे न रहे इसलिए सभी SC-ST तथा दिव्यांग विद्यार्थी जॉइन करते है। ये कक्षा  साल की होती है। 
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कहे रहे है जिस कक्षा में ऐसे शिक्षक पढ़ाएंगे उस कक्षा  विद्यार्थी कुछ पढ़ सकता है।  
IIT खड़गपुर के प्रोफेसर के खिलाफ होगी जांच:- 
आईआईटी खड़गपुर में प्रोफेसर ने कुछ SC (अनुसूचित जाति) छात्रों के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सापला ने आईआईटी खड़गपुर के निदेशक, सचिव भारत सरकार हायर एजुकेशन, पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी और DGP को जांच के आदेश दिए हैं. आयोग ने इस घटना पर १५ दिन में जवाब मांगा है.  



- रिपब्लिकन चळवळ टीम 

Post a Comment

0 Comments